/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/05/56-delhi.jpg)
सांकेतिक चित्र
दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक महिला के साथ उसके पति के कारोबारी सहयोगी के कथित रूप से मारपीट और बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय महिला का पति अपने कारोबार के कारण पिछले दो सालों से अमेरिका में रह रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्सर उसके घर आता रहता था। वह उसके घर नशे की हालत में आया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने एक डंडे से उस पर हमला किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उससे कथित रूप से बलात्कार किया। आरोपी ने पीड़िता से इस घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की धमकी दी।
अधिकारी ने बताया कि महिला ने पुलिस को सूचित किया और उसे अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
और पढ़ें: UP: मंदिर के बहाने 6 साल की चचेरी बहन को ले गया सुनसान जगह, नाबालिग युवक ने किया दुष्कर्म
Source : News Nation Bureau