Advertisment

Bikini Killer Charles Sobhraj को 19 साल बाद नेपाल की जेल से मिलेगी आजादी

Bikini Killer Charles Sobhraj News: बिकिनी किलर के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे बड़े ठग और कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज (Bikini Killer Charles Sobhraj) को आजादी मिलने वाली है. नेपाल की कोर्ट ने उसकी रिहाई के आदेश दे दिये हैं. नेपाल की अदालत ने...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Charles Sobhraj

Charles Sobhraj ( Photo Credit : File)

Advertisment

Bikini Killer Charles Sobhraj News: बिकिनी किलर के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे बड़े ठग और कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज (Bikini Killer Charles Sobhraj) को आजादी मिलने वाली है. नेपाल की कोर्ट ने उसकी रिहाई के आदेश दे दिये हैं. नेपाल की अदालत ने चार्ल्स शोभराज की बढ़ती उम्र को देखते हुए ये फैसला लिया है. चार्ल्स शोभराज साल 2003 से ही नेपाल की जेल में बंद है. उसने जेल में रहते हुए ही अपनी गर्लफ्रेंड निकिता से शादी भी की थी. 

20 से अधिक लोगों की जान लेने का आरोपित है शोभराज

बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज पर भारत, तुर्की, थाईलैंड और ईरान जैसे देशों में 20 से अधिक लोगों की जान लेने का आरोप है. वो अमेरिकी नागरिक और उनकी कनाडियन प्रेमिका की हत्या का दोष साबित होने के बाद से नेपाल की जेल में सजा काट रहा है. नेपाल की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court of Nepal) ने फ्रांस के नागरिक चार्ल्स शोभराज को 15 दिनों के भीतर रिहा करने और उसे देश से निष्कासित करने का फैसला सुनाया है. ये हत्याएं 80 के दशक में हुई थी और सितंबर 2003 में वो नेपाल में गिरफ्तार हुआ था. 

ये भी पढ़ें: Mata Vaishno Devi: नए साल पर सुरक्षा कड़ी, JK पुलिस ने किए खास इंतजाम

तिहाड़ जेल से फरार हो चुका है शोभराज

चार्ल्स शोभराज को बेहद शातिर माना जाता है. वो भारत में भी 20 साल से ज्यादा समय जेल की सजा काट चुका है. वो साल 1986 में दिल्ली की अति सुरक्षित तिहाड़ जेल से भी फरार हो चुका है. चार्ल्स शोभराज के पिता भारतीय थे, जबकि उसकी मां वियतनाम की थी. उसके पास फिलहाल फ्रांस की नागरिकता है. वो जब तिहाड़ से भागा था, तो उसकी खोज में भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने सबसे लंबा अभियान चलाया था. वो 22 दिनों के बाद पकड़ा गया था.

HIGHLIGHTS

  • 19 साल बार आजाद होगा बिकिनी किलर
  • चार्ल्स शोभराज कई देशों के लिए था सिरदर्द
  • नेपाल की कोर्ट ने दिये रिहाई के आदेश

Source : News Nation Bureau

nepal Bikini Killer Charles Sobhraj Serial Killer Charles sobhraj
Advertisment
Advertisment
Advertisment