/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/23/77-force.jpg)
प्लेटफॉर्म पर अधेड़ ने युवती को जबरन किया किस (ANI)
एक तरफ 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा बुलंद किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आये दिन बढ़ती जा रही है।
नवी मुंबई के तुर्भे रेलवे स्टेशन पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सामने आया है जो कि काफी हैरान कर देने वाला है। वीडियो में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति युवती को जबरन किस करते हुए नज़र आ रहा है।
दरअसल, एक युवती प्लेटफार्म पर घंसोली जाने के लिए ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी तभी पीछे से आकर आरोपी उसे जबरन किस करने की कोशिश करता है।
घबराई युवती उसे धक्का मारती है। आरोपी यह शर्मनाक हरकत कर आराम से वहां से चला जाता है। वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग आरोपी को पकड़ने के बजाए वहां चुपचाप तमाशा देखते रहते है।
#WATCH: Girl molested at Turbhe railway station in Navi Mumbai yesterday; accused has been arrested after complaint #Maharashtrapic.twitter.com/kwUfFhCZZG
— ANI (@ANI) February 23, 2018
और पढ़ें: आजादी के 70 साल बाद एलीफेंटा की गुफाएं हुई रोशन, समुद्र में केबल बिछाकर पहुंचाई बिजली
उसी समय ड्यूटी पर कार्यरत आरपीएफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज देखकर मिनटों में आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 43 साल के नरेश के जोशी के रूप में हुई है। पुलिस ने नरेश पर आईपीसी की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
RPF जवान ने महिला की बचाई जान
कल मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ के एक जवान और प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ लोगों ने ट्रेन से फिसलकर गिरी महिला को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया था। यह पूरी घटना भी स्टेशन पर लगे सीटीवी में कैद हो जाती है।
और पढ़ें: प्रियंका की हमशक्ल इस अमेरिकन ने लगाया हॉटनेस का तड़का, वायरल हुई तस्वीरें
Source : News Nation Bureau