पश्चिम बंगाल में अराजकता जारी है राजनीतिक हमलों का वहां कोई भरोसा नहीं कब हो जाए लेकिन अब तो आम आदमी और खिलाड़ियों पर हमले हो रहे हैं. कोलकाता के मोमिनपुर में शुक्रवार को एक राष्ट्रीय स्तर की महिला मुक्केबाज पर कुछ गुंंडों ने हमला कर दिया. महिला खिलाड़ी का नाम सुमन कुमारी है वो शुक्रवार को लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर सड़क से मोमिनपुर से गुजर रहीं थी जहां कथित तौर पर उनके ऊपर कुछ गुंडों ने हमला कर दिया. कोलकाता पुलिस ने शिकायत दर्ज की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
Source : News Nation Bureau