/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/29/punjab-41.jpg)
पंजाब पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार (फोटो- एएनआई)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चंडीगढ़ जोन ने हिमाचल प्रदेश के सुरेंद्रनगर में लगभग 20 किलो चरस बरामद किया है. साथ ही एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसे कुल्लू से दिल्ली और मुंबई लाया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की सरगना महिला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी चरस का बड़ा खेप दिल्ली और मुंबई ले जाया रहा था. दिल्ली और मुंबई में नौजवानों को नशे की लत में झोंकने के लिए लाया जा रहा था.
Narcotics Control Bureau Chandigarh zone seized 19.350 kg of charas in Surendranagar (Himachal) & arrested 2 people y'day. It was being taken from Kullu to Delhi & Mumbai. In the follow up action, police arrested a woman - the kingpin of the case, today. Investigation is underway pic.twitter.com/9OgLUq4C9G
— ANI (@ANI) May 29, 2019