सूरत: आसाराम के बेटे नारायण साई की पेशी आज, दो बहनों से रेप का है आरोप

उत्तर प्रदेश की एक दलित नाबालिग लड़की से रेप के मामले में कथित संत आसाराम को उम्रकैद की सजा होने के बाद अब सबकी निगाहे उसके बेटे नारायण साई पर टिकी है।

उत्तर प्रदेश की एक दलित नाबालिग लड़की से रेप के मामले में कथित संत आसाराम को उम्रकैद की सजा होने के बाद अब सबकी निगाहे उसके बेटे नारायण साई पर टिकी है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
सूरत: आसाराम के बेटे नारायण साई की पेशी आज, दो बहनों से रेप का है आरोप

आसाराम और उसका बेटा नारायण साई (फाइल)

उत्तर प्रदेश की एक दलित नाबालिग लड़की से रेप के मामले में कथित संत आसाराम को उम्रकैद की सजा होने के बाद अब सबकी निगाहे उसके बेटे नारायण साई पर टिकी है।

Advertisment

दरअसल नारायण साई पर भी गुजरात के सूरत की रहने वाली दो बहनों से रेप का आरोप है। बता दें कि इस केस में आसाराम पर भी रेप का आरोप है। इसी केस में आज कोर्ट में पेशी होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार नारायण साई की कोर्ट में पेशी पहले बुधवार को थी, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कोर्ट से गुरुवार को पेशी करने की अपील की थी। कोर्ट ने पुलिस की अपील स्वीकार कर ली। अब आज नारायण साई को सूरत के कोर्ट ले जाया जाएगा।

और पढ़ें: पीड़िता को आसाराम तक पहुंचाने में था इन चार लोगों का हाथ

बता दें कि सूरत की रहने वाली दो बहनों में से बड़ी ने आसाराम पर और छोटी ने नारायण साई पर रेप का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि बुधवार को जोधपुर की एससी/एसटी कोर्ट आसाराम को एक अन्य रेप मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके बाद सूरत की दोनों बहनों को भी न्याय की उम्मीद जगी है। इस दौरान उन्होंने विश्वास भी जताया कि उन्हें न्याय मिलेगा।

बता दें कि नारायण साई और आसाराम के खिलाफ सूरत की दो बहनों द्वारा दर्ज यह केस 10 साल पुराना है।

और पढ़ें: चलती स्कूटी पर मनचलों ने मॉडल के साथ की छेड़खानी, कहा- दिखाओ स्कर्ट के नीचे क्या है?

Source : News Nation Bureau

rape case Surat court Asaram Narayan Sai Asaram Son Narayan Sai case
Advertisment