मैसूर यूनिवर्सिटी के एक विद्यार्थी ने उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं की फोटो और मोबाइल नंबर पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थी जिसके तहत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मैसूर यूनिवर्सिटी के इन्वाइरनमेंटल साइंस के फाइनल इयर के विद्यार्थी जयंत ने दावा किया था कि तीन लड़कियां उसे परेशान कर रही थीं, क्योंकि उसने उन तीनों लड़कियों से ज्यादा नंबर सेमेस्टर एग्जाम में लाए थे।
पुलिस के सामने जुर्म कबूलते हुए उसने कहा कि तीसरे सेमेस्टर में तीनों लड़कियों को उससे कम नंबर मिले थे। उसने कहा कि मुझ पर आरोप लगाए गया है कि लेक्चरर के साथ अच्छे संबंध के कारण उसे नंबर मिले हैं।
और पढ़ेंः फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में मॉडल प्रीति जैन को 3 साल की सजा, अपील के लिए दिया गया समय
उन्होंने लेक्चरर देवीप्रसाद की शिकायत यूनिवर्सिटी से की और जयंत को लेक्चरर का नौकर कहकर चिढ़ाने लगीं। इससे नाराज जयंत ने इन तीन लड़कियों की तस्वीरें और फोन नंबर्स पोर्न साइट पर अपलोड कर दीं। इसके कुछ समय बाद ही तीनों लड़कियों को अश्लील फोन और मेसेज आने लगे जिसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस से शिकायत की।
मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने जयंत को गिरफ्तार किया। जयंत फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। कुमार ने पुलिस को बताया कि वह लड़कियों के कमेंट से परेशान था, वह लगातार हर सेमेस्टर में अच्छा नंबर लाता रहा है और लड़कियों का कॉमेंट उसे अनुचित लग रहा था।
और पढ़ेंः यूपी: मकान बेचने पर पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau