Advertisment

मैसूर यूनिवर्सिटीः बदला लेने के लिए पोर्न साइट पर डाली क्लासमेट की फोटो

पुलिस के सामने जुर्म कबूलते हुए उसने कहा कि तीसरे सेमेस्टर में तीनों लड़कियों को उससे कम नंबर मिले थे। उसने कहा कि मुझ पर आरोप लगाए गया है कि लेक्चरर के साथ अच्छे संबंध के कारण उसे नंबर मिले हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मैसूर यूनिवर्सिटीः बदला लेने के लिए पोर्न साइट पर डाली क्लासमेट की फोटो

मैसूर यूनिवर्सिटी

Advertisment

मैसूर यूनिवर्सिटी के एक विद्यार्थी ने उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं की फोटो और मोबाइल नंबर पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थी जिसके तहत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मैसूर यूनिवर्सिटी के इन्वाइरनमेंटल साइंस के फाइनल इयर के विद्यार्थी जयंत ने दावा किया था कि तीन लड़कियां उसे परेशान कर रही थीं, क्योंकि उसने उन तीनों लड़कियों से ज्यादा नंबर सेमेस्टर एग्जाम में लाए थे।

पुलिस के सामने जुर्म कबूलते हुए उसने कहा कि तीसरे सेमेस्टर में तीनों लड़कियों को उससे कम नंबर मिले थे। उसने कहा कि मुझ पर आरोप लगाए गया है कि लेक्चरर के साथ अच्छे संबंध के कारण उसे नंबर मिले हैं।

और पढ़ेंः फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर की हत्या की साजिश में मॉडल प्रीति जैन को 3 साल की सजा, अपील के लिए दिया गया समय

उन्होंने लेक्चरर देवीप्रसाद की शिकायत यूनिवर्सिटी से की और जयंत को लेक्चरर का नौकर कहकर चिढ़ाने लगीं। इससे नाराज जयंत ने इन तीन लड़कियों की तस्वीरें और फोन नंबर्स पोर्न साइट पर अपलोड कर दीं। इसके कुछ समय बाद ही तीनों लड़कियों को अश्लील फोन और मेसेज आने लगे जिसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस से शिकायत की।

मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने जयंत को गिरफ्तार किया। जयंत फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। कुमार ने पुलिस को बताया कि वह लड़कियों के कमेंट से परेशान था, वह लगातार हर सेमेस्टर में अच्छा नंबर लाता रहा है और लड़कियों का कॉमेंट उसे अनुचित लग रहा था।

और पढ़ेंः यूपी: मकान बेचने पर पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या, गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

mysore university Photograph of classmate on porn site
Advertisment
Advertisment
Advertisment