UP: मेरठ में चिट्ठी लिखकर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने किया मानने से इनकार

उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में फिर तीन तलाक का मामला गर्माया है। एक पति ने पत्नी को एक चिट्ठी लिखकर तलाक दिया है।

उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में फिर तीन तलाक का मामला गर्माया है। एक पति ने पत्नी को एक चिट्ठी लिखकर तलाक दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: मेरठ में चिट्ठी लिखकर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने किया मानने से इनकार

पीड़िता रुखसाना

उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में फिर तीन तलाक का मामला गर्माया है। एक पति ने पत्नी को चिट्ठी लिखकर तलाक दिया है। हालांकि महिला ने इस तलाक को मानने से इनकार कर दिया है।

Advertisment

मेरठ के लिसाड़ीगेट के पास रहने वाली महिला रुखसाना की शादी करीब 3 साल पहले एजाजुद्दीन से हुई थी। रुखसाना का एक बेटा भी है। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को उसके घर पर डाकिया एक लेटर लेकर पहुंचा। जब उसने वह चिट्ठी खोलकर पढ़ी तो वह सदमें में आ गई। उस चिट्ठी में पति ने तीन बार तलाक लिखकर कहा है कि वह उसे तलाक दे रहा है।

पीड़िता ने इस डाक के द्वारा दिए गए तलाक को पूरी तरह से नकार दिया है। उसका कहना है, 'मैं इस तलाक को नहीं मानती हूं।' महिला ने यूपी सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

और पढ़ें: सहारनपुर में जुलूस को लेकर हुई ठाकुरों और दलितों में झड़प, 25 घरों में लगाई आग

दहेज के लिए किया प्रताड़ित

रुखसाना का कहना है कि शादी के बाद से ही उन्हें ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि पति के साथ उसके परिजन भी पीड़िता के साथ मारपीट करते थे। वे रुखसाना से अक्सर मोटरसाइकिल और पैसों की डिमांड करते थे।

और पढ़ें: रेस्टोरेंट में काम कर रहा है निर्भया केस का नाबालिग आरोपी

Source : News Nation Bureau

Triple Talaq Talaq UP up-police meerut CM Yogi Triple Talaq On Letter
Advertisment