ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद, चाकू मारकर की हत्या

इस हमले में युवक ने बताया कि ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने उन्हें बीफ खाने वाले बताने लगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद, चाकू मारकर की हत्या

दिल्ली से मथुरा जा रही ट्रेन में हत्या

दिल्ली से मथुरा जा रही एक ईएमयू ट्रेन में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। इस हमले में युवक ने बताया कि ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने उन्हें बीफ खाने वाले बताने लगे।

Advertisment

खबर के मुताबिक, ईद की खरीददारी कर जुनैद अपने तीन भाई हाशिम, शाकिर और मोइन के साथ मथुरा जा रही ट्रेन में घर जाने के लिए सफर कर रहा था कि बीफ की अफवाह के बीच करीब 10-12 लोगों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया जिसमें जुनैद की मौत हो गई और उसके दो भाई हाशिम और शाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस मामले की जानकारी देते हुए 23 वर्षीय शाकिर ने बताया कि आरोपियों ने हमारे सिर से टोपी उतारकर फेंक दी और वे मेरे भाई की दाढ़ी खींचने लगे. वह हमें बार-बार ताने मारे जा रहे थे कि हम बीफ खाते हैं। हमारे गांव में बीफ पकाया तक नहीं जाता है लेकिन फिर भी हमें ताने मारे जा रहे थे।

और पढ़ेंः दिल्लीः दो मोटरसाइकिल सवार ने फायरिंग करके कैश वैन से लूटे 12 लाख रुपए

उसने आगे बताया कि जैसे ही हम बल्लभगढ़ पहुंचे तो उन्होंने चाकू निकाल लिए। वह सभी हमसे बड़े थे जिसकी वजह से हम कुछ नहीं कर पाए। एक व्यक्ति ने पहले जुनैद पर कई बार चाकू से हमला किया और फिर उसके बाद हाशिम और मुझ पर हमला कर दिया। शाकिर को पांच बार चाकू मारा गया जिसमें से एक उसके सीने पर लगा।

फिलहाल शाकिर एम्स के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। शाकिर ने कहा कि हासिम ने मुझे बताया कि आरोपियों ने उन्हें घायल करने के बाद असौती स्टेशन पर फेंक दिया था। किसी व्यक्ति ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें पलवल के अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर जुनैद ने दम तोड़ दिया और बाकी घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया।

और पढ़ेंः 'जब हैरी मेट सेजल' का क्लिप टीवी चैनलों पर दिखाया जाना गलत: पहलाज निहलानी

पुलिस थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार दो गुटों के बीच सीट को लेकर झगड़ा हुआ था। दूसरे पक्ष को पीड़ितों के परिधान से लगा कि वे मुस्लिम हैं तो उन्होंने उन्हें ताना मारना शुरु कर दिया।

शाकिर ने कहा कि जब वे जुनैद पर हमला कर रहे थे तो हमने उनसे कहा था कि उसे मत मारों वह बच्चा है लेकिन उन्होंने हमारी एक न सुनी। हमने उनसे यह भी कहा था कि हमने आपके धर्म के बारे में कुछ नहीं कहा है आप भी हमारे धर्म के बारे में कुछ मत कहिए।

इस घटना की शिकायत फरीदाबाद जीआरपी स्टेशन में दर्ज कराई गई है। एसपी ने बताया कि इस मामले में एक गिरफ्तारी हो चुकी है और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

और पढ़ेंः अपने महंगे कपड़ों की यूं करें देखभाल, लंबे समय तक रहेंगे आपके साथ

Source : News Nation Bureau

delhi to mathura emu train muslim boy murder murder in train
      
Advertisment