/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/26/firing-27.jpg)
गाजियाबाद में शिवसेना नेता के रिश्तेदार की हत्या
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में उस वक्त दहशत फैल गई, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़े कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान शिवसेना नेता महेश आहूजा के संबंधी अमित कुमार (उम्र 45 साल) के रूप में हुई है. घटना गाजियाबाद के पॉश इलाके कविनगर थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ेंः मथुराः फेमस होने के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा, SSP दफ्तर के बाहर फूंकी कार, बीच सड़क चलाईं गोलियां
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दोपहर के समय चिरंजीव विहार कॉलोनी में अमित कुमार के घर के पास ही पहले उनकी कार रोका और अंधाधुंध गोलियां चला दीं. तीनों बदमाशों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः प्रेमी ने खाया जहर और प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहे थे परिजन
घटना के बाद कपड़ा कारोबारी अमित को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि जांच में सामने आया है कि अमित की हत्या पैसों के लेनदेन के चलते की गई.
Source : डालचंद