दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक विदेशी कपल को लिव इन रिलेशन में रहना मंहगा पड़ गया। शनिवार को प्रेमिका ने अपने प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि खाना बनाने को लेकर प्रेमिका और प्रेमी के बीच झड़प हो गयी। प्रेमिका ने अपना आपा खो दिया और प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका के हमले में जान गंवाने वाला प्रेमी इजू (30) मूलरुप से नाइजीरिया का रहने वाला था। आरोपी प्रेमिका एल्वी उजुम्मा भी इसी देश की रहने वाली थी।
और पढ़ेंः यूपी: पुलिस कॉन्सटेबल ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, सदमे से पिता की मौत
पुलिस की मानें तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। तभी पड़ोसियों ने दोनों से बात कर समझौता करा दिया। पड़ोसियों का कहना है कि उनके जाते ही दोनों में फिर से बहस शुरू हो गई।
इसी बीच प्रेमी इजू ने बहस के दौरान उज्जुमा की पिटाई कर दी। इससे वह काफी आहत थी। उज्जुमा की मानें तो उसने सिर्फ इजू को डराने के लिए चाकू निकाला था। उसका हत्या करने का कोई इरादा नहीं था। उसने यह सब बचाव में किया था।
और पढ़ेंः मध्यप्रदेश: लड़के ने लड़की को जिम में मारी लात, कैमरे में कैद हुई करतूत
Source : News Nation Bureau