Murder Case: दोस्त ही निकला युवक का हत्यारा, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Muzaffarnagar Murder Case : रेस्टोरेंट कर्मचारी आशुतोष की हत्या कई दिनों से पुलिस के लिए सिर दर्द बनी थी. जिसका पुलिस ने विगत शाम खुलासा कर दिया. कर्मचारी की हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका जिग्री दोस्त ही था.

author-image
Sunder Singh
New Update
mzn crime

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Muzaffarnagar Murder Case : रेस्टोरेंट कर्मचारी आशुतोष की हत्या कई दिनों से पुलिस के लिए सिर दर्द बनी थी. जिसका पुलिस ने विगत शाम खुलासा कर दिया. कर्मचारी की हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका जिग्री दोस्त ही था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है..आपको बता दें कि आशुतोष का शव 12 मई को घासीपुरा गांव में मिला था. तभी से घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी थी. काफी दबाव होने के चलते भी पुलिस घटना को वर्कआउट नहीं कर पा रही थी. अब जब घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है तो हैरान करने वाली बात सामने आई है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : सिरफिरे युवक ने डंडे से पीटकर दो लोगों की कर दी हत्या, गांव में है दहशत का महौल

ये था मामला
दरअसल, उत्तराखंड के पौड़ी का रहने वाला आशुतोष मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज परिसर में पंजाबी चाय कैंटीन में कार्य करता था. 12 मई को उसका शव घासीपुरा स्थित किराए के कमरे में मिला था.  कमरे का बाहर से ताला लगा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर शव का पोस्टमार्टम कराया था. रिपोर्ट में साफ हो गया था कि सिर में चोट मारने के कारण ही उसकी मौत हुई है. तभी से पुलिस घटना की पड़ताल कर रही थी. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को घटना का कोई सटीक साक्ष्य नहीं मिल रहा था. लेकिन तभी से उसका दोस्त सागर मृतक का मोबाइल लेकर गायब था.  जिसके खिलाफ रेस्टोरेंट संचालक ने तहरीर भी दी थी.. 

मजाक बनाने पर कर दिया कांड
 पुलिस पूछताछ में आरोपी सागर ने बताया कि वह मेरठ के गांव ऐंची कला का रहने वाला है. साथ ही कुछ दिन पहले ही कैंटीन पर काम करने आया था. लेकिन उसे रेस्टोरेंट संबंधी कुछ काम नहीं आता था. जिसके चलते सब लोग उसपर कमेंट करते थे. जिससे वह उन लोगों से नफरत करने लगा था. मौका देखकर उसने आशुतोष की सिर में डंडा मार कर हत्या कर दी थी और बाहर से ताला लगाकर और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था. संबंधित थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी के पिता की काफी साल पहले मौत हो चुकी है. साथ ही मां ने दूसरी शादी कर ली थी. जिसके चलते सागर काफी दिनों से बेघर था...

HIGHLIGHTS

  • मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र की घटना, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
  • सिर में डंडा मारकर उतार दिया था मौत के घाट, कई दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बनी थी घटना
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार किया गया

Source : News Nation Bureau

up Crime news muzaffarnagar ssp muzaffarnagar police up-police Muzaffarnagar
      
Advertisment