Mumbai: शिन्दे और ठाकरे गुट की महिला कार्यकर्ता आमने-सामने, रोहिणी शिंदे की पिटाई 

मुम्बई से सटे ठाणे जिले के कसार वड़वाली पुलिस थाने के अंतर्गत शिन्दे गुट की महिला कार्यकर्ताओ ने ठाकरे गुट की महिला कार्यकर्ता रोहिणी शिंदे की पिटाई का मामला सामने आया है.

मुम्बई से सटे ठाणे जिले के कसार वड़वाली पुलिस थाने के अंतर्गत शिन्दे गुट की महिला कार्यकर्ताओ ने ठाकरे गुट की महिला कार्यकर्ता रोहिणी शिंदे की पिटाई का मामला सामने आया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime ( Photo Credit : ani)

मुम्बई से सटे ठाणे जिले के कसार वड़वाली पुलिस थाने के अंतर्गत शिन्दे गुट की महिला कार्यकर्ताओ ने ठाकरे गुट की महिला कार्यकर्ता रोहिणी शिंदे की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल आरोप है कि सोशल मीडिया में शुरू हुआ आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच शिन्दे गुट की महिलाओं  ने ठाकरे गुट की महिला कार्यकर्ता रोहिणी शिदे जब ड्यूटी से वापस घर जा रही थीं तो उनके साथ जबरन मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि रोहिणी गर्भवती भी है उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisment

वही घटना की जानकारी मिलते ही ठाकरे गुट के सांसद राजन विचारे सहित तमाम बड़े नेता कसार वडवली पुंलिस थाने पहुचे. पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा चला. FIR दर्ज करने की मांग की जा रही है. पुंलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: China Arunachal rename: ड्रैगन की पैंतरेबाजी, अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नाम बदले

पीड़ित से मुलाकात करने के लिए ठाणे अस्पताल में पहुंचे

ठाणे जिले की इस घटना के बाद उद्धव ठाकरे आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे तीनों लोग पीड़ित से मुलाकात करने के लिए ठाणे अस्पताल में पहुंचे. यहां पर मुलाकात के बाद उन्होंने उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कमजोर गृहमंत्री बताते हुए इस्तीफे की मांग कर दी. एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर देवेंद्र फडणवीस सही में गिरे मंत्री हैं तो थाने के कमिश्नर से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर तक के ट्रांसफर बिना मुख्यमंत्री को पूछे करके दिखाएं. गृह मंत्री को कमजोर कहे जाने के बवाल के बीच खुद गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस सामने आए और उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल जिस तरीके से उद्धव ठाकरे ने राज्य में सरकार चलाई. जिस तरीके से 22 मंत्रियों के गिरफ्तारी के बाद भी उनका इस्तीफा नहीं ले पाए सबसे  ज्यादा कमजोर मुख्यमंत्री वह रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv mumbai Women activists of Shinde Women activists of Shinde and Thackeray Rohini Shinde thrashed
      
Advertisment