मुंबई: IPL देखने से मां ने किया मना, युवक ने लगा ली फांसी

मुंबई से एक बेहद चौंका देने वाली मामला सामने आया है जहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसकी मां ने उसे आईपीएल देखने से मना कर दिया था।

मुंबई से एक बेहद चौंका देने वाली मामला सामने आया है जहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसकी मां ने उसे आईपीएल देखने से मना कर दिया था।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मुंबई: IPL देखने से मां ने किया मना, युवक ने लगा ली फांसी

IPL की वजह से मां ने खोया अपना बेटा (सांकेतिक चित्र)

मुंबई से एक बेहद चौंका देने वाली मामला सामने आया है जहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी मां ने उसे आईपीएल देखने से मना कर दिया था।

Advertisment

घटना मुंबई के जोगेश्वरी के पश्चिमी इलाके का है, जहां नीलेश गुप्ता नाम के शख्स ने मां की डांट का जवाब देने के लिए फांसी लगा ली। रात करीब 9.30 बजे का समय था और नीलेश रोज की तरह आईपीएल का मैच देखने में बिजी था। इस बीच नीलेश के पास उसकी मां आई और उसे बाहर टंकी में पानी चेक करने के लिए कहने लगी।

नीलेश मैच की एक मूंवमेंट को मिस नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने मां के काम को नजरअंदाज कर दिया। इस पर गुस्साई मां उसे डांटने लगी और दोनों में बहस शुरू हो गई। बहस के बीच मां ने टीवी बंद कर दिया और खुद बाहर पानी की टंकी चेक करने चली गई। जब वह 15 मिनट बाद घर वापस आईं तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है

मां ने अपने बेटे को आवाजें लगाईं लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद ली। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो नीलेश लिविंग रूम में फांसी पर लटका हुआ था। आनन-फानन में नीलेश को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। नीलेश गुप्ता के पिता अनिल ने बताया कि वह बीकॉम स्टूडेंट था और क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव था।

अंबोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर भरत गायकवाड़ ने बताया कि परिजनों के बयान रिकॉर्ड कर दुर्घटनावश मौत का मामला रजिस्टर कर लिया गया है। एक दूसरे पुलिस अधिकारी ने बताया, गुस्से में आकर नीलेश ने खुद को मार लिया।

और पढ़ें: कठुआ रेप केस: नाबालिग की हत्या से पहले पुलिस अधिकारी ने कहा- रुको मैं भी रेप करूंगा

Source : News Nation Bureau

suicide mumbai ipl
Advertisment