मुंबई एनसीबी ने 4 किलो चरस और 11 किलो गांजा किया जब्त

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि ऑपरेशन को सोमवार को अंजाम दिया गया और ड्रग पैडलर अशरफ मुस्तफा शाह नामक व्यक्ति से चार किलो चरस जब्त की गई.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि ऑपरेशन को सोमवार को अंजाम दिया गया और ड्रग पैडलर अशरफ मुस्तफा शाह नामक व्यक्ति से चार किलो चरस जब्त की गई.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
NCB ने राहिला फर्नीचरवाला और करण सजनानी को किया गिरफ्तार

मुंबई एनसीबी ने 4 किलो चरस किया जब्त( Photo Credit : IANS)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी मात्रा में चरस (हैश) जब्त की है. प्रतिबंधित ड्रग्स के तार कश्मीर से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा बड़ी मात्रा में गांजा (मारिजुआना) भी जब्त किया गया है और इस मामले के संबंध में मुंबई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक शीर्ष अधिकारी ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IAF प्रमुख भदौरिया बोले- चीन का मोहरा बन गया है पाकिस्तान, क्योंकि...

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि ऑपरेशन को सोमवार को अंजाम दिया गया और ड्रग पैडलर अशरफ मुस्तफा शाह नामक व्यक्ति से चार किलो चरस जब्त की गई. ठाणे के वागले एस्टेट में शाह के घर पर बाद में छापेमारी भी की गई, जहां से एनसीबी की टीम ने 11 किलो गांजा भी जब्त किया.

यह भी पढ़ें : JNU विरोध प्रदर्शन पर बनी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी देने से किया इनकार

वानखेड़े ने कहा, जब्त चरस का स्रोत जम्मू और कश्मीर से है और ऐसा अनुमान है कि इसकी सप्लाई मुंबई में की जानी थी. ड्रग तस्करों के अन्य लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है.

Source : IANS

Crime news mumbai news ncb mumbai क्राइम न्यूज Mumbai Ncb मुंबई एनसीबी latest news crime Hemp
      
Advertisment