Mumbai Mira Road Murder: मनोज साने के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा 

मनोज शराब पीने का आदी है. पूरे दिन वह नशे में धुत रहता था. उसकी इस हरकत के कारण दुकान की कमाई कम होती चली गई

मनोज शराब पीने का आदी है. पूरे दिन वह नशे में धुत रहता था. उसकी इस हरकत के कारण दुकान की कमाई कम होती चली गई

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi Double Murder

Mumbai Mira Road Murder Case( Photo Credit : social media)

बीते दिनों महाराष्ट्र के ठाणे स्थित मीरा भायंदर क्षेत्र की आकाशदीप सोसाइटी के फ्लैट में लिव इन रिलेशन में रह रही सरस्वती वैद्य की दर्दनाक हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच में पुलिस को अहम जानकारी मिली है. मनोज ने सरस्वती को मारकर हैवानियत की हद पार दी. इस मामले में पड़ोसियों का कहना है कि मनोज और सरस्वती दोनों आसपास के लोगों से बिल्कुल बात नहीं करते थे. ये दोनों अनजान बनकर रहते थे. ऐसा बताया कि मनोज के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. 

Advertisment

एक ट्रस्ट के अधिकारी का कहना है कि मनोज अनाथ है. इसके बावजूद वह एक 2BHK फ्लैट का मालिक भी है. इसकी कीमत करोड़ों रुपये में है. इस फ्लैट से उसे 40 हजार रुपये महीने का रेंट मिलता है. 

वहीं मनोज शराब पीने का आदी है. पूरे दिन वह नशे में धुत रहता था. उसकी इस हरकत के कारण दुकान की कमाई कम होती चली गई. इस कारण उसकी दुकान बंद  हो गई. 

शव की दुर्गंध कम करने छिड़क रहा था परफ्यूम

मनोज साने के फ्लैट से उठी बदबू के कारण लोगों को शक होने लगा. इसको लेकर बात  तो मनोज की खामोशी बनी रही. इसके बाद आसपास के लोगों को कुछ गड़बड़ होने की आशंका होने लगी. एक पड़ोसी ने बताया कि 5 जून से ही बदबू ज्यादा तेज आने लगी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने यहां पर पहुंचते ही भांप लिया कि ये शव के सढ़ने की बदबू है. पुलिस ने जब गेट को खुलवाया तो मनोज परफ्यूम स्प्रे को छिड़क रहा था. ’

ऐसे दिया हत्या को अंजाम 

सात जून को मुंबई करीब 40 किलोमीटर दूर ठाणे के मीरा भायंदर में ये हैवानियत हुई.  आकाशदीप सोसाइटी के फ्लैट नंबर-704 में इस दरिंदगी को अंजाम दिया गया. यहां पर रहने वाले 56 साल के मनोज साने ने अपनी 32 साल की पत्नी सरस्वती वैद्य को मार डाला. इसके बाद बॉडी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इसके लिए कटर मशीन का उपयोग  किया गया. इन्हें कुकर में उबाल लिया गया. गैस पर भूना भी गया. उसे 3 कुत्तों को खिलाया भी गया. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv mumbai Manoj Sane Mumbai Mira Road Murder Case Mumbai Mira Road Murder मनोज साने
Advertisment