कलयुगी बेटे को मां ने उतारा मौत के घाट, शव के पास बैठी रोती रही रातभर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक मां ने ही अपने बेटे का गला घोंटकर जान से मार डाला। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
कलयुगी बेटे को मां ने उतारा मौत के घाट, शव के पास बैठी रोती रही रातभर

मर्डर (प्रतीकात्मक)

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक मां ने ही अपने बेटे का गला घोंटकर जान से मार डाला। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार मुंबई के मनखुर्द की रहने वाली अनवरी (45) का बेटा नदीम (24) काफी समय से शराब और ड्रग्स के नशे का आदि था। इस बात पर उसके घर में अक्सर झगड़ा होता था। बुधवार को भी नदीम अपने घर नशे में धुत पहुंचा।

घर पहुंचते ही नदीम ने अपनी पत्नी के मारपीट शुरू कर दी। उस वक्त उसकी मां अनवरी ने बीच-बचाव कर बहू को बचा लिया। इस घटना के बाद उसके मन में गुस्सा भर गया। अनवरी ने बेटे नदीम को उसी रात अपने दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला।

और पढ़ें: रियाद में फंसी छोटी बहन को बचाने के लिए सुषमा स्वराज से लगाई गुहार

हत्या के बाद महिला बेटे के शव के पास बैठी रोती रही। जब सुबह बहू ने कमरे में आकर देखा तो उसके होश उड़ गए।

पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने बेटे के आए दिन के झगड़ों से परेशान हो चुकी थी। उसने अपनी बहू को बचाने के लिए यह कदम उठाया है।

और पढ़ें: स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमले में 13 की मौत, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

Source : News Nation Bureau

maharashtra mumbai Mother daughter in law kills save
      
Advertisment