मुंबई: 300 रूपये के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट

दोस्ती में जान देने की बात तो सभी ने सुनी होगी लेकिन मुंबई में सिर्फ 300 रूपये के लिए दोस्त की जान लेने की घटना सामने आई है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मुंबई: 300 रूपये के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट

(सांकेतिक चित्र)

दोस्ती में जान देने की बात तो सभी ने सुनी होगी लेकिन मुंबई में दोस्त की जान लेने की घटना सामने आई है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि बीते 9 अक्टूबर की रात मुंबई के पास गोवंडी में रहने वाले 17 साल के नाबालिग ने अपने ही दोस्त इमरान कुरैशी (19) की सिर्फ 300 रूपये के लिए चाकू मारकर हत्या कर दी।

आरोपी ने इस हत्या को रेल हादसा में बदलने के लिए दोस्त की लाश को गोवंडी स्टेशन के पास पटरी पर फेंक आया और वहां से तब तक नहीं गया जबतक ट्रेन ने उस लाश की चिथड़े नहीं उड़ा दिए। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तब पुलिस को लाश के शरीर से चाकू और अन्य दूसरे निशान भी मिले।

इमरान (मृतक) देवनार कत्लखाने में मांस की दुकान में काम करता था और ईद के मौके पर आरोपी ने इमरान से 300 रुपये का मांस खरीदा था। पिछले कई दिनों से दोनो दोस्तों के बीच इस 300 रुपये के कारण रिश्ते बिगड़ गए थे।

सिर्फ 300 रूपये के लिए दोस्त को मौत के घाट उतार देने की इस वारदात ने सनसनी फैला दी है। इस घटना ने दोस्ती के रिश्ते को तो दागदार किया है इसके साथ ही इंसानियत पर भी कई सवाल खड़े कर दिए है।

पैसों के लिए खेले इस खूनी खेल ने एक दोस्त को मौत के आगोश में सुला दिया तो दूसरे दोस्त को सलाखों के पीछे ला खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: सायको किलर ने दो लड़कियों का किया रेप, फिर हत्या कर लाश कुत्तों को खिलाई

Source : Pankaj Mishra

Friendship mumbai Murder
      
Advertisment