गर्ल फ्रैंड के साथ जा रहा था क्रिकेटर, कुछ लोगों ने धारदार हथियार से काट डाला

भांडुप इलाके में एलबीएस रोड पर राकेश अपनी महिला मित्र के साथ जा रहे थे. उसी रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने 2-3 अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
गर्ल फ्रैंड के साथ जा रहा था क्रिकेटर, कुछ लोगों ने धारदार हथियार से काट डाला

मृत क्रिकेटर राकेश पवार.

वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की धमाकेदार विजयी शुरुआत से झूम रहे देश भर के क्रिकेट प्रेमियों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्हें मुंबई के प्रतिभाशाली क्रिकेटर राकेश पवार की हत्या की खबर मिली. जिला और मंडल स्तर पर बीते कई सालों से क्रिकेट खेल रहे राकेश की हत्या संदिग्ध है. उन पर जिस वक्त जानलेवा हमला हुआ वह अपनी महिला मित्र के साथ बाइक पर जा रहे थे. पुलिस उनकी महिला मित्र समेत और भी कई एंगल को केंद्र में रख कर जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद अब नीति आयोग की बैठक में भी नहीं आएंगी ममता बनर्जी

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस हत्याकांड से सबसे बड़ा झटका मामले की जांच कर रही महिला पुलिस अधिकारी (Women Police Officer) को लगा है. इसकी वजह यह है कि इसी महिला अधिकारी ने राकेश पवार को उनके बेहतरीन खेल के लिए सम्मानित किया था. शुरुआती जांच में पुलिस राकेश की महिला मित्र (Girl Friend) की भूमिका को संदिग्ध मान रही है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना की तह तक जाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज (CCTV) भी खंगाल रही है, ताकि जांच को वैज्ञानिक स्तर पर दिशा दी जा सके.

यह भी पढ़ेंः अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख, बोलीं-अपराधियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

हत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस
बताते हैं कि गुरुवार रात मुंबई के भांडुप इलाके में एलबीएस रोड पर राकेश अपनी महिला मित्र के साथ जा रहे थे. उसी रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने 2-3 अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों (Sharp Weapons) से उन पर हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह घायल राकेश को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राकेश जिला और मंडल स्तर पर कई साल से क्रिकेट (Cricketer) खेलते थे. साथ ही लोगों को क्रिकेट की कोचिंग भी दिया करते थे.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई के भांडुप में गुरुवार रात राकेश पवार की अज्ञात लोगों की हत्या कर दी.
  • जिला और मंडल स्तर पर बेहतरीन क्रिकेटर बतौर थी ख्याति.
  • पुलिस महिला मित्र की भूमिका संदिग्ध मान कर रही जांच.

Source : News Nation Bureau

killed Probed Murder girl friend mumbai Icc World Cup 2019 Cricketer
      
Advertisment