मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन पर आज यानी शनिवार को लोगों ने हंगामा बरपाया. लोगों के गुस्से के पीछे की वजह 9 साल की बच्ची का बलात्कार के बाद हत्या था. 2 दिन पहले ही जुहू पुलिस स्टेशन में बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने छानबीन तो की, लेकिन कहर तब टूटा जब बच्ची का शव कचरे के डिब्बे से मिला.
इसे भी पढ़ें: जम्मू- कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, 2 आतंकवादियों को किया ढेर
बच्ची की शव को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वो हंगामा करने लगे. लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस सूत्र के मुताबिक इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका नाम गुंडप्पा बताया जा रहा है.
पुलिस की मानें तो एक महीने पहले ही आरोपी बलात्कार मामले में 7 साल की जेल की सजा काटकर बाहर निकला था.
Source : News Nation Bureau