शहर के एक होटल में इंजीनियर युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया है. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि पेशे से इंजीनियर युवती ने छह दिन पूर्व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने आरोप लगाया कि विवेक कुमार सिंह नामक एक युवक ने सेक्टर 19 में स्थित ओयो कंपनी के होटल में उसके साथ बलात्कार किया.
और पढ़ें: ये हैं गाजियाबाद के बंटी-बबली, ज्वैलर्स को इस अनोखे तरीके से बना रहे हैं निशाना
चौहान ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी विवेक को गिरफ्तार कर लिया. उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शादीशुदा है और एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है.