MP News : घर के बाहर सो रही नाबालिग बच्ची को उठा ले गया दरिंदा, किया रेप 

Rape with minor in indore : मध्य प्रदेश से हैवानियत की एक बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां आरोपी देर रात अपने घर के बाहर सो रही 9 साल की नाबालिग बच्ची को उठाकर के ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

author-image
Deepak Pandey
New Update
rape

Rape with minor in indore( Photo Credit : File Photo)

Rape with minor in indore : मध्य प्रदेश से हैवानियत की एक बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां आरोपी देर रात अपने घर के बाहर सो रही 9 साल की नाबालिग बच्ची को उठाकर के ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. जैसे-तैसे मासूम बच्ची आरोपी के चंगुल से छुटकर भागी और परिजनों एवं पुलिस को घटना की पूरी घटना के बारे बताया. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पहले से ही अपराधी है और वह पहले भी मासूम के साथ रेप के आरोप में जेल में सजा काट चुका है. कुछ समय पहले ही आरोपी जेल से छूटा था.

Advertisment

यह घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमितेश नगर की है. मासूम से दरिंदगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. कई थानों के पुलिस बल सहित क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपी की पकड़ने के लिए लग गई. आसपास के इलाकों में क्राइम ब्रांच के लोगों ने सिविल ड्रेस में रेकी की 

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले गए. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश की करतूत कैद हो गई है. इसमें दिख रहा है कि कैसे बदमाश घर के पास से ही मासूम को उठा ले गया था. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के रूप में द्वारिकापुरी इलाके के अहीरखेड़ी निवासी चंदन की शिनाख्त की है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया और उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

HIGHLIGHTS

  • रेप के जुर्म से सालों से जेल में बंद था आरोपी 
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Madhya Pradesh crime news hindi crime news pocso act kidnap and rape with minor girl Rape with minor in indore
      
Advertisment