MP: गर्ल्स हॉस्टल की वॉर्डन की शर्मनाक हरकत, टॉयलेट में मिला सेनेटरी पैड तो उतरवाए 40 छात्राओं के कपड़े

मध्यप्रदेश के सागर जिले में डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में स्थित छात्रावास में वार्डन ने टॉयलेट में गंदगी मिलने पर शर्मनाक हरकत की और 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
MP: गर्ल्स हॉस्टल की वॉर्डन की शर्मनाक हरकत, टॉयलेट में मिला सेनेटरी पैड तो उतरवाए 40 छात्राओं के कपड़े

हॉस्टल की छात्राएं विरोध प्रदर्शन करती हुईं (फोटो ANI)

मध्यप्रदेश के सागर जिले में डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में स्थित छात्रावास में वार्डन ने टॉयलेट में गंदगी मिलने पर शर्मनाक हरकत की और 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए।

Advertisment

दरअसल, हॉस्टल वार्डन को टॉयलेट में एक सेनेटरी पैड मिला था जिसके बाद उसने सभी छात्राओं से पूछताछ की।

गंदगी फैलाने के नाम पर वार्डन ने छात्राओं से उनके कपड़े उतारने को कहा ताकि पता चल सके कि यह किसकी हरकत है।

छात्राओं ने इस बात का विरोध करते हुए यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति से इस बात की शिकायत की है।

और पढ़ें: अरजीत चौबे ने कहा, मैं भागा नहीं हूं, समाज के बीच में हूं, अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट जाउंगा

जिसके बाद उप-कुलपति आरपी तिवारी ने इस पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा, 'यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदाजनक है। मैंने छात्राओं से कहा है कि वह मेरी बेटी की तरह हैं और मैं उनसे माफी मांगता हूं।'

तिवारी ने छात्राओं को भरोसा दिलाया है कि अगर मामले में वार्डन की गलती पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें: पाकिस्तान में बनी पहली ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर, सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा

Source : News Nation Bureau

Gour University Dr Hari Singh Gour University search strip MP hostel girls Hostel Warden Sagar
      
Advertisment