सरकारी नौकरी के लिए पिता को 3 टुकड़ों में काट दिया, मां ने भी दिया बेटे का साथ

59 वर्षीय तेजराम एक सरकारी स्कूल में चपरासी थे. वो अगले साल रिटायर होने वाले थे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सरकारी नौकरी के लिए पिता को 3 टुकड़ों में काट दिया, मां ने भी दिया बेटे का साथ

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर सरकारी नौकरी और पेंशन के लिए पत्नी और बेटे ने मिलकर पिता की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसके शव को तीन टुकड़ों में काटकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया. बुलंदशहर ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना जिले के बीबीनगर इलाके के अहमदनगर गांव की है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः प्यार में फेल छात्र ने मौत को लगा लिया गले, अपनी डायरी में लिखी थी ये बात

जानकारी के मुताबिक, अहमदानगर गांव के रहने वाले 59 वर्षीय तेजराम एक सरकारी स्कूल में चपरासी थे. वो अगले साल रिटायर होने वाले थे. महज सरकारी नौकरी पाने और पेंशन के लालच में पहले पत्नी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और एक हाथ को काटकर अलग कर दिया. इसके बाद बेटे ने उसी कुल्हाड़ी को उठाया और पिता के सिर को भी धड़ से अलग कर दिया. फिर शव का तीसरा टुकड़ा भी किया गया. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद मां-बेटे ने मिलकर शव के तीनों टुकड़ों को कूड़े के ढेर में फेंक दिया.

यह भी पढ़ेंः अवैध संबंधों में हैवानियत की सारी हदें पार, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति संग...

शुरुआती जांच के दौरान ही पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो उसने तेजराम की पत्नी और उनके बेटे पूछताछ के लिए बुलाया. काफी देर तक तो दोनों इस घटना को लेकर सच नहीं बोल रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Source : डालचंद

Bulandshahr Bulandshahr Murder Case Uttar Pradesh Crime news shocking news
      
Advertisment