/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/chain-snatcher-pitai-21.jpg)
दिल्ली के नांगलोई में मां-बेटी ने दिन दहाड़े एक चैन स्नेचर को धूल चटा दी. मां-बेटी रिक्शे से उतरकर जा रहीं थीं कि तभी एक बाइक पर दो चेन स्नेचर आए और उन्होंने महिला के गले से चेन स्नेचिंग की इस दौरान वहां आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन महिला और उसकी बेटी ने धैर्य नहीं खोया और अगले ही पल दोनों ने चेन स्नेचर को पकड़ लिया जिससे उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वो वहीं गिर पड़े. बाइक सवार तो भाग गया लेकिन पीछे बैठे चेन स्नेचर को महिला ने नहीं छोड़ा इसके बाद लोगों ने उस चेन स्नेचर की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि उसका दूसरा साथी बाइक छोड़कर ही भाग निकला.
#WATCH: Bike borne chain snatchers caught red-handed by a woman and her daughter in Nangloi, Delhi on August 30. The chain snatchers were later arrested by police. pic.twitter.com/vdLpztOKYw
— ANI (@ANI) September 3, 2019
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये 30 अगस्त की घटना है. आपको बता दें दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई इस वारदात का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे महिला ने अपनी और अपनी बेटी की बहादुरी के दम पर चेन झपटमारों के छक्के छुड़ा दिए थे. वीडियो में हम देखते हैं कि महिला अपनी बेटी के साथ रिक्शे से उतर रही है जैसे ही दोनों रिक्शे से उतरतीं हैं दो बाइक सवार वहां आ जाते हैं बाइक के पीछे बैठा शख्स एक झटके से महिला के गले की चेन छीन लेता है वहां मौजूद लोग इस घटना से एकदम से घबरा जाते हैं लेकिन महिला और उसकी बेटी ने बिना समय गवांए तुरंत ही चेन झपटमार को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें- New Vehicle Act: 15 हजार की स्कूटी पर 23 हजार का चालान, जानिए फिर क्या हुआ
इस बीच बाइक चला रहा दूसरा शख्स वहां अपने साथी के पकड़े जाने के बाद वहां से भागने की कोशिश करता है, लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और बाइक गिर जाती है, और वो शख्स बाइक वहीं छोड़कर ही भाग जाता है. तब तक महिला और उसकी बेटी चेन झपटमार को पकड़कर दबोचे रहती हैं, झपटमार पर महिला और उसकी बेटी की पकड़ इतनी मजबूत थी कि वो भाग नहीं पाता इस दौरान सड़क पर चल रहे लोग भी झपटमार पर टूट पड़ते हैं और उसकी जमकर पिटाई करते हैं. महिला की बेटी मौका-ए-वारदात पर पड़ी अपनी मां की चेन को उठा लेती है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस अब इस बहादुर महिला को सम्मानित करने जा रही है. फिलहाल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. और पुलिस इसके दूसरे साथी को तेजी से तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- अयोध्या केस SC में सनवाई का 18वां दिन: रामलला का प्रकट होना दैवीय चमत्कार नहीं, बल्कि साजिश थी : मुस्लिम पक्ष
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में महिला ने दिखाई बहादुरी
- चेन स्नेचर को मां-बेटी ने सिखाया सबक
- नांगलोई में चेन स्नेचर की जमकर हुई पिटाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us