3 दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने ट्रेन में की जमकर लूटपाट, महिलाओं के उतरवाए जेवर

बताया जा रहा है कि डकैतों ने महिलाओं के जेवर उतरवा लिए. दर्जनों मोबाइल, नकद सहित करीब 30 लाख की लूट की.

बताया जा रहा है कि डकैतों ने महिलाओं के जेवर उतरवा लिए. दर्जनों मोबाइल, नकद सहित करीब 30 लाख की लूट की.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
जान बचाने के लिए पूर्व विधायक ने खुद को ट्रेन के शौचालय में कर लिया बंद, फिर हुआ कुछ ऐसा

ट्रेन में बदमाशों ने की जमकर लूटपाट

नई दिल्ली से चलकर भागलपुर आ रही साप्ताहिक एक्सप्रेस में बुधवार की रात तीन दर्जन से ज्यादा सशस्त्र डकैतों ने धनौरी-उरैन के बीच पवई हॉल्ट-दैताबांध के पास दर्जनों यात्रियों से जमकर लूटपाट की. डकैतों ने महिलाओं के जेवर उतरवा लिए. दर्जनों मोबाइल, नकद सहित करीब 30 लाख की लूट की. इस दौरान विरोध करने पर करीब आधा दर्जन यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया. पीडि़त में ज्यादातर यात्री, जमालपुर, मुंगेर, सुल्तानंगज और भागलपुर के हैं. जमालपुर रेल थाना में यात्रियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई.

Source : News Nation Bureau

train loot Dacoit train looted Train Robbery
Advertisment