New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/16/mobile-online-fraud-68.jpg)
mobile online fraud( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)
अगर आप ऐप के माध्यम से लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.. क्योंकि आजकल एंड्राइड मोबाइल के अंदर प्ले स्टोर पर ऑनलाइन एप के माध्यम से लोन देने वाली सैकड़ों ऐप अवेलेबल है और पैसों की जरूरत के चलते लोग ऐप को डाउनलोड तो कर लेते हैं लेकिन फिर बाद में इनके जाल में फस जाते हैं ऐसे ही तमाम मामले गाजियाबाद में देखने को मिल रहे हैं...
Advertisment
ऐप के माध्यम से लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामले में जब हमने गाजियाबाद के सीओ इंदिरापुरम और साइबर सेल प्रभारी अभय कुमार मिश्रा से बातचीत की तो अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह की सैकड़ों एप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है. ऐप को डाउनलोड करने पर यह फोन का एक्सेस लेती है और बाद में फोन में पड़े हुए फोटो के साथ छेड़छाड़ कर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसा वसूलते हैं. इस तरह के कई मामले गाजियाबाद में सामने आ चुके हैं. सीओ अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि इस तरह के ऐप से बचना चाहिए.... आपको बताते चलें यह शुरुआत में तो आपको पैसा ट्रांसफर कर देते हैं,लेकिन बाद में उसका कई गुना पैसा आपसे वसूलते हैं और ऐसा ना करने पर आपकी मोबाइल की गैलरी में पड़े फोटोस के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें गलत तरीके से वायरल करने की धमकी देते हैं और इस तरह से जुड़े तकरीबन साढे तीन सो मामले गाजियाबाद में अब तक सामने आ चुके हैं... सीओ अभय कुमार मिश्रा ने यह भी बताया कि यह एप्प देश के अलग-अलग शहर राज्यों से ऑपरेट किए जा रहे हैं साइबर सेल जल्द ही इसका खुलासा करेगी और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source : Ravi kumar Chavi