500 लोगों की भीड़ ने महिला डांसर्स को शो के दौरान कपड़े उतारने पर किया मजबूर

असम के कामरूप जिले के असोलपारा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें महिला डांसर्स को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया. आरोप है कि कथित रूप से क्रार्यक्रम के आयोजकों ने स्ट्रिप डांस दिखाने का वादा कर शो के टिकट महंगे दामों पर बेचे थे.

असम के कामरूप जिले के असोलपारा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें महिला डांसर्स को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया. आरोप है कि कथित रूप से क्रार्यक्रम के आयोजकों ने स्ट्रिप डांस दिखाने का वादा कर शो के टिकट महंगे दामों पर बेचे थे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
500 लोगों की भीड़ ने महिला डांसर्स को शो के दौरान कपड़े उतारने पर किया मजबूर

महिला डांसर्स को कपड़े उतारने पर किया मजबूर (सांकेतिक चित्र)

जिस देश में नारी को देवी का स्थान दिया जाता रहा है वहीं अब हर दिन किसी न किसी तरह उसकी अस्मिता को तार-तार किया जा रहा है. बच्ची से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक की आत्माओं को कुचला जा रहा है. वहीं असम से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा. दरअसल,असम के कामरूप जिले के असोलपारा में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें महिला डांसर्स को कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया. आरोप है कि कथित रूप से क्रार्यक्रम के आयोजकों ने स्ट्रिप डांस दिखाने का वादा कर शो के टिकट महंगे दामों पर बेचे थे.

Advertisment

खबरों के मुताबिक इस कार्यक्रम में काफी लोग शामिल हुए थे और करीब 500 लोगों की भीड़ ने महिला डांसर्स को कपड़े उतारने पर मजबूर किया. हालांकि यहां से वो सभी भागने में कामयाब रही लेकिन उनकी गाड़ियों पर लोगों ने पथराव भी किया.

ये भी पढ़ें: भोपाल में बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित महिला डांसर्स की शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार को इस मामले में फिलहाल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्यक्रम को आयोजित कराने वाले आयोजक शाहरुख खान और सुबहन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई हो रही है.

Source : News Nation Bureau

Crime news assam Woman cultural event Woman dancers Mob tries to force woman dancers to strip
Advertisment