सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बावजूद देश में मॉब लिंचिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली में छह लोगों ने कथित रूप से चोरी के इरादे से एक घर में घुसने के बाद मंगलवार को यहां एक 16 वर्षीय किशोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त असलम खान ने कहा कि किशोर की मुकुंदपुर क्षेत्र में पिटाई की गई। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, 'तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीन अन्य फरार हैं।'
और पढ़ें: यूपी के शामली में आज सुबह ही इंटर कॉलेज के गेट पर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में जानवर की चोरी के शक के आधार पर एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दुबई से वापस लौटने वाले शख्स शाहरुख की हत्या बरेली के भोलापुर हदोलिया गांव में हुई।
गांव के एक समूह ने 20 वर्षीय शाहरुख और उसके साथ तीन अन्य युवकों को भैंस चुराने के शक पर जमकर मारपीट की। जिसके बाद शाहरुख की हत्या हो गई।
Source : IANS