दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, सरेआम आम आदमी से लूट

दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भरे बाजार में बदमाश बंदूक की नोंक पर लूटपाट करने से नहीं डरते हैं. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में लुटेरों का आतंक साफ दिख रहा है.

दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भरे बाजार में बदमाश बंदूक की नोंक पर लूटपाट करने से नहीं डरते हैं. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में लुटेरों का आतंक साफ दिख रहा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
loot

दिल्ली में सरेआम आम आदमी से लूट( Photo Credit : News Nation)

दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भरे बाजार में बदमाश बंदूक की नोंक पर लूटपाट करने से नहीं डरते हैं. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में लुटेरों का आतंक साफ दिख रहा है. मामला दिल्ली के शंकर रोड पर ओल्ड राजेंदर नगर का है, जहां नितिन धवन नाम के शख्स ने अपने घर के पास गाड़ी पार्क की और घर के नीचे दुकान पर अपने परिचितों से बात करने के लिए रुके. 

Advertisment

इतने में ही एक कार वहां आकर रुकती है और कार में से 4 बदमाश बंदूक लहराते हुए निकल कर नितिन को बंदूक सटा देते हैं. गोली मारने की धमकी देकर नितिन से 10 तोले सोने का कड़ा और चेन लूट करफरार हो जाते हैं. बदमाशों का एक सहयोगी कार की ड्राइविंग सीट पर ही गाड़ी स्टार्ट करके बैठा रहता है. बंदूक लहराते नीचे उतरे चारों बदमाशों ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था.

डरे हुए नितिन धवन ने बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को कॉल की. इस मामले में पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज कर जांच की जा रही है. पीड़ित के बयान लिए गए हैं. बदमाशों के हुलिए से उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है.

Source : Rumman Ullah Khan

delhi crime news C.C.T.V Delhi Crime Latest News robbed youth Crime News in Delhi robbed in Delhi looting in Delhi
Advertisment