दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भरे बाजार में बदमाश बंदूक की नोंक पर लूटपाट करने से नहीं डरते हैं. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में लुटेरों का आतंक साफ दिख रहा है. मामला दिल्ली के शंकर रोड पर ओल्ड राजेंदर नगर का है, जहां नितिन धवन नाम के शख्स ने अपने घर के पास गाड़ी पार्क की और घर के नीचे दुकान पर अपने परिचितों से बात करने के लिए रुके.
इतने में ही एक कार वहां आकर रुकती है और कार में से 4 बदमाश बंदूक लहराते हुए निकल कर नितिन को बंदूक सटा देते हैं. गोली मारने की धमकी देकर नितिन से 10 तोले सोने का कड़ा और चेन लूट करफरार हो जाते हैं. बदमाशों का एक सहयोगी कार की ड्राइविंग सीट पर ही गाड़ी स्टार्ट करके बैठा रहता है. बंदूक लहराते नीचे उतरे चारों बदमाशों ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था.
डरे हुए नितिन धवन ने बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को कॉल की. इस मामले में पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज कर जांच की जा रही है. पीड़ित के बयान लिए गए हैं. बदमाशों के हुलिए से उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है.
Source : Rumman Ullah Khan