रेप पीड़िता का कार सवारों ने किया अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया मामला

 फतेहपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सोमवार शाम शौच क्रिया के लिए जंगल गई एक दुष्कर्म पीड़िता का कार सवार कुछ लोगों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया. इस सिलसिले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 फतेहपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सोमवार शाम शौच क्रिया के लिए जंगल गई एक दुष्कर्म पीड़िता का कार सवार कुछ लोगों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया. इस सिलसिले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author-image
nitu pandey
New Update
demo photo

रेप पीड़िता का कार सवारों ने किया अपहरण, पुलिस ने दर्ज किया मामला ( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

फतेहपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सोमवार शाम शौच क्रिया के लिए जंगल गई एक दुष्कर्म पीड़िता का कार सवार कुछ लोगों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया. इस सिलसिले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने दर्ज मामले के आधार पर मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय एक लड़की सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे शौच के लिए जंगल गई थी कि तभी कार सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया.

इसे भी पढ़ें:उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हुई शामिल, CM उद्धव ठाकरे समेत ये नेता रहे मौजूद

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सोमवार देर रात पीड़िता के पिता की तहरीर पर उसी गांव के कुलदीप लोधी, जय सिंह और उसकी पत्नी मीना, रामबाबू, शिवाकांत, सोहन व राजेश के खिलाफ अपहरण से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल सात अक्टूबर को भी पीड़िता को अगवा किया गया था, जिसमें अपहरण व दुष्‍कर्म से संबंधित धाराओं तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत कुलदीप लोधी, जय सिंह और उसकी पत्नी मीना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तीनों आरोपी जमानत पर बाहर हैं. 

Source : Bhasha

Rape Victim Fatehpur miscreant Kidnap
      
Advertisment