यूपी के हरदोई में नाबालिग से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शौच को गई नाबालिग को दो युवक उठाकर ले गए और तीन दिन तक बंधकर बनाकर उसके साथ रेप किया.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शौच को गई नाबालिग को दो युवक उठाकर ले गए और तीन दिन तक बंधकर बनाकर उसके साथ रेप किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यूपी के हरदोई में नाबालिग से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

यूपी के हरदोई में नाबालिग से गैंगरेप (सांकेतिक चित्र)

सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद भी महिलाओं पर होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के हरदोई में शौच को गई नाबालिग को दो युवक उठाकर ले गए और तीन दिन तक बंधकर बनाकर उसके साथ रेप किया. इस दौरान परिजनों को किशोरी के एक नर्सिंग होम के पास बंधक होने की जानकारी हो गई. जिसके बाद परिजन जब मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया.

Advertisment

बता दें कि यह पूरा मामला हरदोई के थाना पचदेवरा इलाके के एक गांव की है. जहां 15 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ दरिंदों की हैवानियत का शिकार हो गई. पीड़िता गांव के बाहर शौच के लिए गई थी तभी अचानक गांव का ही रहने वाला अमित उसे धमकाकर अपने एक साथी निमित के साथ अगवा कर ले गया और शाहाबाद में एक नर्सिंग होम के पास उसको बंधक बनाकर दोनों युवको ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इस बीच परिवार के लोगो को किसी ने उसकी बेटी के बारे जानकारी दी तो परिजन मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : नोएडा से बदमाशों ने किया मासूम का अपहरण

गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों के खिलाफ पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों अमित और निमित के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करके पीड़ित किशोरी को मेडिकल के लिए भेजकर दोनों आरोपियों की तलाश करके एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है .

Source : News Nation Bureau

Crime news Uttar Pradesh rape Hardoi minor girl Minor gangrape
Advertisment