सीलमपुर के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार रात 26 साल के एक दूध कारोबारी राशिद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि राशिद का किसी लड़की के मामले में विवाद चल रहा था। हालांकि हत्या के पीछे गैंगवार की आशंका भी जताई गई है।
शास्त्री पार्क एरिया में रहने वाले राशिद ने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी से 3 साल की लड़की है। दूसरी पत्नी इस समय गर्भवती है। वह मकान के ग्राउंडफ्लोर पर भैंस की डेयरी चलाते थे।
और पढ़ें: दिल्लीः बाइक टच होने पर एयरफोर्स जवान को बेरहमी से पीटा, 3 गिरफ्तार
शुरुआती जांच में पता चला है कि राशिद का किसी लड़की के पीछे विवाद चल रहा था। रविवार रात वह घर के पास पार्क से कुछ आगे की तरफ बैठा था। जहां करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल सवार दो लोग उससे बात करने पहुंचे। इस बीच कहासुनी हुई और मोटरसाइकिल सवार ने उसके ऊपर कई राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। भीड़ को देख हमलावर मौके से फरार हो गए।
राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राशिद को खून से लथपथ हालत में एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया।
और पढ़ें: एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी, केजरीवाल ने वोट डाला
डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) अजीत कुमार सिंघला के मुताबिक मृतक के खिलाफ हत्या की कोशिश और लूटपाट के दो मामले दर्ज पाए गए हैं। हत्या के बाद शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। डीसीपी का यह भी कहना है कि मृतक के अपने करीबी दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसका पता उसके दोस्त को भी चल गया था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। हत्या के पीछे अवैध संबंधों को कारण माना जा रहा है।
IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau