चेन्नई में 11 साल की बच्ची से महीनों तक रेप मामले में आरोपियों को वकीलों ने कोर्ट परिसर में पीटा

वकीलों के एक ग्रुप ने कोर्ट परिसर में 11 साल की लड़की के साथ रेप के मामले में गिरफ्तार 18 आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चेन्नई में 11 साल की बच्ची से महीनों तक रेप मामले में आरोपियों को वकीलों ने कोर्ट परिसर में पीटा

रेप आरोपी (एएनआई)

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मंगलवार को वकीलों के एक ग्रुप ने कोर्ट परिसर में 11 साल की लड़की के साथ रेप के मामले में गिरफ्तार 17 आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं वकीलों ने आरोपियों के ख़िलाफ़ केस लड़ने से भी मना कर दिया।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, करीब 7 महीनों तक 15 लोगों ने 11 साल की लड़की के साथ अपार्टमेंट परिसर में अलग-अलग स्थानों पर कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया गया।

इस घटना में अपार्टमेंट के सिक्यॉरिटी मेन, लिफ्ट ऑपरेटर और पानी सप्लाई करने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि बच्चियों को कथित रूप से कोल्ड ड्रिंक में बेहोश की दवाइयां और नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाई जा रही थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, यह मामला तब सामने आया जब सातवीं कक्षा की लड़की ने अपनी बड़ी बहन को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी, इसके बाद बड़ी बहन ने अपने मां-बाप की जानकरी दी थी और फिर रविवार को शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने कहा, 'लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अपार्टमेंट परिसर में अलग-अलग जगहों पर उसके साथ 15 लोगों ने बलात्कार किया।'

सभी लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि लड़की को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लाया जाएगा।

और पढ़ें- चेन्नई में 11 साल की लड़की के साथ 15 लोगों ने महीनों तक किया रेप, 18 गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Chennai News Chennai Rape sexual assault rape Sex abuse Child Girl Raped
      
Advertisment