Advertisment

Man lost wife in Gambling: जुए में पत्नी को हार बैठा पति, महिला बोली- मेरे साथ उसका दोस्त...

सट्टा खेलते हुए शख्स ने बीवी को दांव पर लगाया और अंत में उसे हार बैठा. ये चौंकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की है, जहां लिसाड़ी गेट के पूर्वा अहमदनगर निवासी एक शख्स अक्सर अपने जिग्री दोस्तों के साथ नशे में धुत्त जुआ खेला करता. कई बार बीवी के

Advertisment
author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
crime

सट्टा में शख्स ने पत्नी को हारा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Man lost wife in Gambling: सट्टा खेलते हुए शख्स ने बीवी को दांव पर लगाया और अंत में उसे हार बैठा. ये चौंकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की है, जहां लिसाड़ी गेट के पूर्वा अहमदनगर निवासी एक शख्स अक्सर अपने जिग्री दोस्तों के साथ नशे में धुत्त जुआ खेला करता. कई बार बीवी के रोकने पर भी वो नहीं सुनता और लड़ाई-झगड़ा करके जुआ खेलने चला जाता, लेकिन इस बार जुआ खेलने के दौरान वो इस कदर नशे में था कि उसने अपनी बीवी को ही दांव पर लगा दिया और फिर उसे हार बैठा. 

Advertisment

महिला के मुताबिक देर रात जब वो घर लौटा, तो बीवी से आपबीती बताने लगा, साथ ही वो उसे अपने दोस्त के पास जाने का दबाव बनाने लगा. इसपर महिला बुरी तरह डर गई और फौरन पुलिस थाना पहुंची, जहां उसने पुलिस के सामने पति की करतूत को तफ्सील से बयान किया. महिला से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और फिलहाल हर पहलू की जांच बारीकी से की जा रही है.

पति पर महिआ के गंभीर आरोप

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि, उसके पति को जुआ खेलने की बुरी लत है. वो अक्सर अपने दोस्तों के साथ मिलकर जुआ खेलता है. वे जुए में पैसे लगाता था, लेकिन इस बार उसके पति ने जो हरकत की उससे वो खुद भी हैरान है. महिला के मुताबिक उसका पति उसे जबरन दोस्त के पास भेजना चाहता था, जिससे वो बुरी तरह घबरा गई और फौरन थाने पहुंच गई. महिला ने बताया कि उसे अब समझ में नहीं आ रहा है कि वह आगे क्या करे. वह कैसे घर जाए. महिला ने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. 

Advertisment

जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी पुलिस  

वहीं, इस पूरे मामले पर लसेड़ी थाने के पुलिस अधिकारी ने महिला को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. साथ पति के खिलाफ दर्ज महिला की शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस की एक टीम उसके पति से संपर्क साधने में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक पति से बात करके ही मामले में आगे किसी भी चीज का खुलासा हो पाएगा. 

Source : News Nation Bureau

Meerut man lost his wife in gambling meerut Latest news जुए में हारा पत्नी meerut news in hindi लसेड़ी थाना पुलिस meerut crime news Meerut police wife lost in gambling Meerut Crime मेरठ पुलिस मेरठ क्राइम Meerut latest news in hindi Lasedi police station
Advertisment
Advertisment