कोबरा के फन पर चढ़ बैठा चूहा, ना उतरने की पकड़ ली जिद, सांप का हाल तक लोग हैरान...सामने आया वीडियो
ओडिशा : बालासोर में छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का किया प्रयास
क्वालालंपुर में चीनी और अमेरिकी विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात हुई
शाहदरा में शरारती तत्वों ने कांवड़ मार्ग पर बिखेर दिए कांच के टुकड़े : कपिल मिश्रा
पटना में छह घंटे चली महागठबंधन की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों ने दावेदारी सौंपी
बांग्ला साहित्य की नायिका आशापूर्णा देवी, नारी चेतना की जलाई मशाल
चीन के 'शीश्या शाही मकबरों' को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया
बिहार में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म: चुनाव आयोग
बढ़ रहा यूरिक एसिड का खतरा! पानी दे सकता है इस समस्या से राहत

मीट करी नहीं मिली तो किया झगड़ा, फिर गोली मार कर दी हत्या

घटना के वक्त जोसेफ नशे की हालत में बताया जा रहा था. प्रदीप की हालत गंभीर होने के साथ इडुक्की में स्थिति तनावपूर्ण है और भारी पुलिस दल को तैनात किया गया है.

घटना के वक्त जोसेफ नशे की हालत में बताया जा रहा था. प्रदीप की हालत गंभीर होने के साथ इडुक्की में स्थिति तनावपूर्ण है और भारी पुलिस दल को तैनात किया गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Myrder

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

केरल के इडुक्की के मूलमट्टम में रास्ते के किनारे बने एक भोजनालय के पास गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार देर रात की है. मृतक की पहचान सनल साबू के रूप में हुई है, जबकि उसका दोस्त प्रदीप थोडुपुझा के एक निजी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है. पुलिस ने इस अपराध के लिए एक व्यक्ति मार्टिन जोसेफ को गिरफ्तार किया है.

Advertisment

भोजनालय की मालिक सौम्या ने  कहा, 'शनिवार की देर रात दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे और हमने उन्हें बताया कि मीट करी नहीं है और देर रात होने के कारण मैं थक गई थी.' उन्होंने कहा, 'लोग हिंसक हो गए और मुझ पर गालियां बरसाने लगे, जब भोजनालय में भोजन कर रहे दो युवकों ने हस्तक्षेप किया और पुरुषों को चुप रहने के लिए कहा. इससे वे लोग क्रोधित हो गए और हाथापाई हो गई. उसके बाद वे चले गए और फिर वापस आए और दोनों युवकों पर गोली चलाई, एक की सिर पर गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा एक निजी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है.'

पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति मार्टिन जोसेफ ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने कहा कि उसने किसी और से एक स्थानीय देशी राइफल चुराई थी. घटना के वक्त जोसेफ नशे की हालत में बताया जा रहा था. प्रदीप की हालत गंभीर होने के साथ इडुक्की में स्थिति तनावपूर्ण है और भारी पुलिस दल को तैनात किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • केरल के इडुक्की के मूलमट्टम में सनसनीखेज वारदात
  • मीट करी नहीं मिलने से गुस्साए शख्स ने दागी गोलियां
  • एक युवक ने मौके पर दम तोड़ा, दूसरा अस्पताल में
kerala Murder केरल हत्या Shot At मीट करी
      
Advertisment