पुणे: मदरसे में यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना को 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

पुणे के मदरसे में बच्चों के साथ कथित यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार मौलवी रहीम को 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पुणे: मदरसे में यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना को 31  जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

सांकेतिक फोटो

पुणे के मदरसे में 36 नाबालिगों के साथ कथित यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार मौलवी रहीम को 31 जुलाई तक पुलिस  हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisment

इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलवी को गिरफ्तार किया, 36 नाबालिगों का रेस्क्यू किया। मदरसे में 5 से 14 साल की उम्र के बच्चे रहते थे।

बताया जा रहा है कि इस मामले का खुलासा मदरसे से दो बच्चों के भाग जाने के बाद हुआ। भागे हुए बच्चों को जब एनजीओ ने खोज निकाला तो पहले उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने मौलवी की गंदी करतूतों की पोल खोलकर रख दी।

मदरसे में रहने वाले छात्र बिहार, यूपी और महाराष्ट्र से हैं।

गौरतलब है की महाराष्ट्र में इस साल जनवरी में एक नाबालिग बच्ची के साथ मदरसे में कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया था।

गाजियाबाद के एक मदरसे में नाबालिग के साथ रेप के मामले में मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था एक किशोर 10 साल की नाबालिग को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर स्थित उसके घर से लेकर आया था। जिसे मदरसे में उसने बंधक बनाकर रखा और उसके साथ कथित रूप से रेप किया था।

और पढ़ें: हरियाणा में मानवता हुई शर्मसार, गर्भवती बकरी के साथ 8 लोगों ने किया गैंगरेप

Source : News Nation Bureau

Madrasa sexual assault
      
Advertisment