UP: भाई के सामने बहनों से छेड़छाड़, विरोध करने पर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपनी बहनों को बचाते हुए एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
UP: भाई के सामने बहनों से छेड़छाड़, विरोध करने पर उतारा मौत के घाट

यूपी में क्राइम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपनी बहनों को बचाते हुए एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार यह दिल दहला देने वाली घटना मथुरा जिले के गोवर्धन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई है। इस दौरान चंद्रशेखर नाम का युवक अपनी बहनों के साथ छाता गांव से डीग गांव जा रहा था। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया।

ओवरटेक करने के बाद बदमाशों ने उन्हें रास्त में ही रोक लिया। रास्ते में रोके जाने के बाद बदमाशों नें चंद्रशेखर को लूटने की कोशिश की।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बरेली में मामूली विवाद पर चली गोलियां, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

इतना ही नहीं जब उन्होंने युवक की बहनों के साथ ज्यादती करने की कोशिश की तो इस पर युवक ने बदमाशों का विरोध किया। जब चंद्रशेखर बदमाशों से भिड़ा तो उनमें से एक ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद चंद्रशेखर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करवाकर उसके शव को परिजनों को सौंपा है। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

और पढ़ें: झांसी में दोहरे हत्याकांड में दो तांत्रिकों समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

brother killed Goons sisters up-police girls security in up Crime news Mathura Murder mathura
      
Advertisment