छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई। नक्सलियों द्वारा पूर्व सरपंच पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई। नक्सलियों द्वारा पूर्व सरपंच पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। नक्सलियों द्वारा सरपंच पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया।

Advertisment

दंतेवाडा के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि कल रात पूर्व सरपंच चन्नूराम मांडवी (55) अपने घर में सोए हुए थे। तभी कुछ नक्सलियों ने उनके घर में घुसकर तेज धार वाले हथियार से उनका गला काट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

और पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, हड़ताल का आज नौवां दिन

घटनास्थल पर माओवादियों ने एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें मांडवी को पुलिस का मुखबिर बताया गया है। 

पुलिस अधीक्षक बताया कि मांडवी को 2010 में दंतेवाड़ा के नकुलर गांव में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर पर नक्सली हमले के सिलसिले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

एसपी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

और पढ़ेंः गुरुग्राम: ऑटो चालक ने 7 साल की नाबालिग के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक पूर्व सरपंच की हत्या कर दी
  • घटनास्थल पर माओवादियों ने एक नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्हें मुखबिर बताया गया है

Source : News Nation Bureau

Dantewada District Maoists ex sarpanch kill ex sarpanch in dantewada
      
Advertisment