मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। चरगवां थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में 31 मजदूर बैठे हुए थे जिन्हें वन विभाग की गाड़ी से चरगवां ले जाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन एक पुलिया से टकराने के बाद पलट गई। हादसा गुरुवार सुबह हुआ।
इसी दौरान जब पिकअप शहर के पास चरगवां थाना क्षेत्र से गुजर रहा था तो पिकअप अनियंत्रित होकर टकरा गई। अनबैलेंस होकर पिकअप सड़क के किनारे पलट गई। इस दौरान इसमें बैठे 11 लोगों की मौत हो गई।
और पढ़ें: दिल्ली के चितरंजन पार्क में इंसपेक्टर कौशल गांगुली ने खुद को मारी गोली
पिकअप हादसे की खबर सुनकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां पर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं इस हादसे में मृत लोगों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 4-5 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। मृतकों की शिनाख्त कर पुलिस उनके घरवालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
और पढ़ें: मातम में बदला खुशी का माहौल, मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 25 की मौत
Source : News Nation Bureau