Advertisment

फोटोग्राफर को प्रेमिका के घरवालों ने उतारा मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

फोटोग्राफर का काम करने वाले एक युवक की उसकी प्रेमिका के परिजनों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
फोटोग्राफर को प्रेमिका के घरवालों ने उतारा मौत के घाट, 3 गिरफ्तार

प्रेमिका के परिजनों ने युवक की हत्या की (ट्विटर)

Advertisment

फोटोग्राफर का काम करने वाले एक युवक की उसकी प्रेमिका के परिजनों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक की प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह घटना दिल्ली के ख्याला थाने के अंतर्गत आने वाले रघुबीर नगर इलाके में घटी है

पुलिस ने बताया कि अलग समुदायों से होने के कारण 20 वर्षीय लड़की के पिता, मां, नाबालिग भाई और चाचा इस संबंध के खिलाफ थे। उन्होंने 23 वर्षीय युवक अंकित को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए धमकाया था। अंकित और लड़की बीते तीन सालों से एक-दूसरे से परिचित थे।

23 वर्षीय युवक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। वेडिंग फोटोग्राफर युवक परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। 

हत्या के इस मामले को लेकर तनाव पैदा करने की कोशिश हुई जिसके चलते पुलिस बल तैनात किया गया था।

दिल्ली पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि जांच के अनुसार आरोपियों ने गुरुवार की रात अंकित को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।

और पढ़ें: राजस्थान: बेरहम शिक्षक ने अपनी बीमार मां को पीटकर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई को छोड़कर उसके पिता, चाचा और मां को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना गुरुवार रात नौ बजे हुई जिसकी सूचना एक निजी अस्पताल कर्मी ने पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीसीआर को कोई काल नहीं की गई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में किसी अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

और पढ़ें: बोफोर्स: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, गरमा सकती है राजनीति 

Source : IANS

Murder in delhi photographer
Advertisment
Advertisment
Advertisment