न्यूयॉर्क में एक कार में आग लगने के बाद उसका ड्राइवर एक महिला को उसी कार में छोड़कर चला गया। हालांकि इस बात से आरोपी के भाई ने साफ इनकार किया है। न्यूयॉर्क मीडिया के मुताबिक फायर बिग्रेड कर्मियों को कार में एक भारतीय मूल की महिला की लाश मिली।
न्यूयॉर्क के लोकल न्यूज चैनल ने एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें एक युवक की कार में आग लगी हुई है। इस कार में से युवक निकलकर दूसरी टैक्सी से जाकर उसमें बैठने के लिए पूछता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीडियो में कार चालक सईद अहमद (23) दिखाई दे रहा है जो कि अपनी कथित गर्लफ्रेंड भारतीय मूल की हरलीन ग्रेवाल (25) कार में ही छोड़ गया था। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
और पढ़ें: गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के साथ लोकसभा में बढ़ी कांग्रेस की ताकत, सांसदों की संख्या बढ़कर 46 हुई
सईद इस हादसे के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा जहां वह अपने जले हुए हाथों-पैरों का इलाज करवाने लगा। पुलिस ने हॉस्पिटल से युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सईद ने पुलिस से पूछताछ में कुबूल किया है कि वह हरलीन को डेट कर रहा था।
वहीं सईद के भाई वहीद ने दावा किया है कि उसके भाई हरलीन ग्रेवाल को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन वही बचा नहीं सका।
और पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर BJP उम्मीदवारों की पहली सूची आज हो सकती है जारी
Source : News Nation Bureau