दिल्ली से सटे जिले में गाजियाबाद में पति ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को मार डाला. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद उस व्यक्ति ने अपने जीजा को फोन कर इसकी जानकारी दी. हालांकि, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि आरोपी की हत्या के पीछे क्या कारण है.
गाजियाबाद के एपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा, आरोपी इंदिरापुर के ज्ञान खंड में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. किसी बात को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हो गया. इस पर पति ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी पत्नी और 3 छोटे-छोटे बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है. इसके बाद आरोपी ने अपने ही फ्लैस से जीजा को फोन किया और मामले की पूरी जानकारी दी.
आरोपी के जीजा ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने महिला और बच्चों को शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.