दिल्ली के पालम सेक्टर 7 में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी और भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान दीपा (35) और उसके बेटे बॉबी (14) के रुप में हुई। जानकारी के मुताबिक मृतका अपने पति प्रमोद और बेटे के साथ जेजे कॉलोनी में रहती थी। जहां इस घटना को अंजाम दिया गया।
मृतका के पति प्रमोद का अपने छोटे भाई प्रदीप के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते प्रदीप ने गुस्से में आकर पहली मंजिल के कमरे में मौजूद अपने 15 साल के मासूम भतीजे को गोली मार दी। उसके बाद भाभी दीपा पर भी ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रमोद वारदात को अंजाम देते ही मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त दीपा के पति घर पर मौजूद नहीं थे।
घटना की खबर लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर खून से लथपथ पड़े शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
इसे भी पढ़ें: सिख पिता को मारने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया कार बम, अंग्रेज गर्लफ्रेंड बनी वजह
Source : News Nation Bureau