/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/04/42-21013613_SA.jpg)
देश में बढ़ते सायबर अपराध के बीच हैदराबाद में एक सायबर सेक्स का मामला सामने आया है। हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। देश में संभवतया सायबर सेक्स का यह पहला मामला है, जिसमें पुलिस ने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सायबर स्टॉकिंग के मामले में हैदराबाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को आईपीसी की धारा 292, 201, 354 डी और 507 के अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 सी, 66 ई, 67, 67 ए के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति कथित रूप से एक लड़की को परेशान करते हुए उसे सायबर सेक्स की मांग कर रहा था। इसके साथ ही वह लड़की को किसी अन्य लड़की की नंगी तस्वीर भेज रहा था, जिसमें छेड़छाड़ कर उस लड़की का चेहरा लगा दिया गया था।
Case registered under sections 292, 201, 354 D, 507 of IPC & section 66 (C ),66 (E), 67, 67 (A) of IT Act; investigation underway #Hyderabad
— ANI (@ANI) November 4, 2017
इसे भी पढ़ें: मथुरा में विदेशी महिला ने बैंक मैनेजर पर लगाया रेप का आरोप, गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us