पनीर नहीं देने की बात पर हुआ झगड़ा, युवक ने दुकानदार को पिलाया तेजाब

दिल्ली में एक दुकानदार और ग्राहक के बीच पनीर लेने को लेकर झगड़ा हो गया। दुकानदार को क्या मालूम था कि उसकी यह छोटी सी बहस उसके लिए इतनी भारी पड़ने वाली है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पनीर नहीं देने की बात पर हुआ झगड़ा, युवक ने दुकानदार को पिलाया तेजाब

एसिड अटैक (प्रतीकात्मक)

दिल्ली में एक दुकानदार और ग्राहक के बीच पनीर लेने को लेकर झगड़ा हो गया। दुकानदार को क्या मालूम था कि उसकी यह छोटी सी बहस उसके लिए इतनी भारी पड़ने वाली है। ग्राहक युवक ने दूसरे दिन दुकानदार के मुंह में तेजाब डालकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार मामला दिल्ली के संगम विहार का है। यहां पर दुकानदार योगेश डेयरी चलाता है। दो दिन पहले कुछ लड़के उसकी दुकान पर पनीर लेने पहुंचे थे। इस दौरान योगेश के पिता भी दुकान में थे। योगेश के पिता ने पनीर ना होने की बात कही।

इस बात पर लड़के उनकी दुकान में अंदर घुसे और पनीर खोजने लगे। जब वे दुकान में घुसे तो योगेश ने उन्हें मना किया इसी बात पर आपस में कहासुनी हो गई।

और पढ़ें: पुलिस हिरासत में आरोपी की हत्या के 1 हफ्ते बाद हुआ अंतिम संस्कार

मामूली विवाद के बाद आरोपी युवक वहां से चला गया। दूसरे दिन आरोपी योगेश की दुकान पर फिर से पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान उसने योगेश के मुंह में तेजाब डाल दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पिता ने उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। फिलहाल योगेश का इलाज एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टर्स ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

और पढ़ें: स्कूल वैन ड्राइवर ने 4 साल की मासूम से किया रेप

वारदात के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source : News Nation Bureau

delhi Shopkeeper Acid Attack Dispute Acid
      
Advertisment