छत्तीसगढ़: युवक ने प्रेमिका के सीने में घोंपी तलवार, फिर 120 फीट के टावर से कूदा

छत्तीसगढ़ में एक सनकी आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका के सीने में तलवार मार दी फिर खुद मोबाइल टावर से कूद गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में युवक की मौत हो गई है जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

छत्तीसगढ़ में एक सनकी आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका के सीने में तलवार मार दी फिर खुद मोबाइल टावर से कूद गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में युवक की मौत हो गई है जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: युवक ने प्रेमिका के सीने में घोंपी तलवार, फिर 120 फीट के टावर से कूदा

तलवार लगने के बाद घायल युवती

छत्तीसगढ़ में एक सनकी आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका के सीने में तलवार मार दी फिर खुद मोबाइल टावर से कूद गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में युवक की मौत हो गई है जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के पखांजूर स्थित बैरनपुरी गांव में कमल सिंह अपने दीदी जीजाजी के घर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि वह अपने जीजा की छोटी बहन से प्यार करने लगा था।

बुधवार को कमल ने युवती से शादी के लिए कहा तो युवती ने मना कर दिया। इस बात पर कमल आपे से बाहर हो गया और घर में विवाद किया। इस दौरान उसके जीजा और दीदी ने समझाने की कोशिश की लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

और पढ़ें: साली के प्यार में युवक ने पत्नी, बेटी समेत 5 को उतारा मौत के घाट

कमल ने एक तलवार उठाई और युवती के सीने के आरपार कर दी। इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं कमल जाकर गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। पुलिस और गांववालों ने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उसने एक ना सुनी। थोड़ी देर बाद वह 120 फीट टावर से नीचे कूद गया।

युवक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। युवती को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है।

और पढ़ें: शादी के पहले लड़कें वालों ने उतरवाए दुल्हन के कपड़े, थाने में किया तमाशा

Source : News Nation Bureau

suicide chhattisgarh man attacked her girlfriend
Advertisment