गुरुग्राम: टोल प्लाजा पर युवक ने महिला ऑपरेटर के साथ की गाली-गलौच, उठाया हाथ

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल बूथ पर एक व्यक्ति ने महिला ऑपरेटर पर हाथ उठाया। इतना ही नहीं उसने अंदर घुसकर महिला के साथ मार पीट करने की कोशिश भी की।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
गुरुग्राम: टोल प्लाजा पर युवक ने महिला ऑपरेटर के साथ की गाली-गलौच, उठाया हाथ

टोल प्लाजा की महिला कर्मचारी (फोटो ANI)

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल बूथ पर एक व्यक्ति ने महिला ऑपरेटर पर हाथ उठाया। इतना ही नहीं उसने अंदर घुसकर महिला के साथ मार पीट करने की कोशिश भी की।

Advertisment

जानकारी के अनुसार दिल्ली से मानेसर की ओर जा रहे एक युवक ने टोल प्लाजा पर महिला ऑपरेटर से फ्री पास होने के लिए कहा। जब महिला ऑपरेटर ने टोल देने की बात कही तो युवक भड़क गया। उसने महिला ऑपरेटर से गाली-गलौच शुरू कर दी।

वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवक ने महिला ऑपरेटर को धमकाया है और दो बार उस पर हाथ भी उठाया है। गाली-गलौच करते हुए उसने कैबिन के अंदर घुसने की कोशिश भी की।

और पढ़ें: गौ-तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 1 तस्कर की मौत, अन्य फरार

यहां पर मौजूद गार्ड ने युवक को रोका लेकिन इसके बाद भी वह फिर बाहर गया और महिला ऑपरेटर पर खिड़की से झगड़ा करने लगा।

महिला कर्मचारी ने कहा कि, 'उसने कहा कि वह लोकल का ही रहने वाला है और उसे फ्री में निकलने दिया जाए, जैसे ही मैंने उससे डॉक्यूमेंट्स मांगे वह मुझे गालियां देने लगा और थप्पड़ मारने लगा। उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी है।'

फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के बिनाह पर शिकायत दर्ज की है और मामले में जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें: बेरहमी से युवक की हत्या कर शव को जलाया, वीडियो हुआ वायरल

Source : News Nation Bureau

Gurugram Delhi NCR Toll Plaza Employee
      
Advertisment