/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/05/72-Surang.jpg)
सुरंग खोद कर की थी बैंक में चोरी (फाइल)
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों से पुलिस ने 3.43 करोड़ के जेवर और 1.38 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने की 12 तारीख को इस बैंक में बाजू की दुकान से सुरंग बनाकर चोरी की गई थी। इस मामले में चोरों ने यहां पर लॉकर्स पर हाथ साफ किया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को धर दबोचा है।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में 4 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस इनकी भी तलाश में जुटी हुई है।
#Correction Navi Mumbai police arrested 11 accused in the Bank Of Baroda robbery case and recovered jewellery worth Rs 3.43 crore & Rs 1.38 crore in cash. 4 more accused still wanted in the case.
— ANI (@ANI) December 5, 2017
और पढ़ें: गाजियाबाद में बदमाशों ने NIA की टीम पर किया हमला, एक अधिकारी घायल
सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज
चोरी की इस वारदात के बाद नवी मुंबई पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इन्हीं में से एक फुटेज में पुलिस को बैंक से एक-एक कर चोर बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे। इनके हाथ में बैग भी दिखाई दिए थे।
और पढ़ें: महिला ने 4 साल की बेटी से छुटकारा पाने के लिए किया ये घिनौना कृत्य
25 फीट खोदी थी सुरंग
आरोपियों ने बैंक में चोरी के लिए महीनों पहले से प्लानिंग की थी। चोरों ने वारदात से 5 महीने पहले बैंक से सटी एक दुकान को किराए पर लिया। यहीं से बैंक तक सुरंग खोद कर इस वारदात को अंजाम दिया था।
Source : News Nation Bureau