Advertisment

मुंबई: 25 फुट सुरंग खोद कर की थी बैंक में करोड़ों की चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों से पुलिस ने 3.43 करोड़ के जेवर और 1.38 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मुंबई:  25 फुट सुरंग खोद कर की थी बैंक में करोड़ों की चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुरंग खोद कर की थी बैंक में चोरी (फाइल)

Advertisment

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों से पुलिस ने 3.43 करोड़ के जेवर और 1.38 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने की 12 तारीख को इस बैंक में बाजू की दुकान से सुरंग बनाकर चोरी की गई थी। इस मामले में चोरों ने यहां पर लॉकर्स पर हाथ साफ किया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को धर दबोचा है।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में 4 अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस इनकी भी तलाश में जुटी हुई है।

और पढ़ें: गाजियाबाद में बदमाशों ने NIA की टीम पर किया हमला, एक अधिकारी घायल

सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज

चोरी की इस वारदात के बाद नवी मुंबई पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इन्हीं में से एक फुटेज में पुलिस को बैंक से एक-एक कर चोर बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे। इनके हाथ में बैग भी दिखाई दिए थे।

और पढ़ें: महिला ने 4 साल की बेटी से छुटकारा पाने के लिए किया ये घिनौना कृत्य

25 फीट खोदी थी सुरंग

आरोपियों ने बैंक में चोरी के लिए महीनों पहले से प्लानिंग की थी। चोरों ने वारदात से 5 महीने पहले बैंक से सटी एक दुकान को किराए पर लिया। यहीं से बैंक तक सुरंग खोद कर इस वारदात को अंजाम दिया था।

Source : News Nation Bureau

maharashtra Police theft case Bank of Baroda Accused Navi Mumbai Arrest
Advertisment
Advertisment
Advertisment