Video: कस्टमर ने की खराब खाने की शिकायत, होटल मालिक ने डाल दिया खौलता तेल

उल्हासनगर में सड़क किनारे एक ढाबे पर कस्टमर ने जब खाने को लेकर जब शिकायत की तब ढाबे के मालिक ने उसपर गुस्से में खौलता हुआ तेल फेंक दिया।

उल्हासनगर में सड़क किनारे एक ढाबे पर कस्टमर ने जब खाने को लेकर जब शिकायत की तब ढाबे के मालिक ने उसपर गुस्से में खौलता हुआ तेल फेंक दिया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Video: कस्टमर ने की खराब खाने की शिकायत, होटल मालिक ने डाल दिया खौलता तेल

फोटो (ANI)

महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उल्हासनगर में सड़क किनारे एक ढाबे पर कस्टमर ने जब खाने को लेकर जब शिकायत की तब ढाबे के मालिक ने उस पर गुस्से में खौलता हुआ तेल फेंक दिया।

Advertisment

युवक इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है और यह पूरी घटना सीवीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस के अनुसार, मामला उल्हासनगर-4 का है। वीनस चौक पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित मनोज चाइनीज कोलीवाडा में विकी चाइनीज फूड खाने गया था। खाने के बाद बिल को लेकर विकी का काउंटर पर बैठे सूरज विनोद राय से विवाद हो गया।

विवाद होते ही विकी ने अपने भाई दीपक को भी वहां बुला लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में चाइनीज कॉर्नर का मालिक होटल के भीतर से जग लेकर आ गया और कढ़ाही से खौलता तेल भरकर दीपक पर फेंक दिया, जिसमें दीपक का चेहरा, कंधा और छाती बुरी तरह से जल गया।

पुलिस ने चाइनीज कॉर्नर में काम करने वाले भोला प्रसाद सुरेंद्र राय की शिकायत पर पीड़ित के खिलाफ ही मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

और पढ़ें: Video: रायन मर्डर में गिरफ्तार छात्र को तीन दिन की CBI रिमांड पर भेजा, PTM टालने के लिए हुआ था मर्डर!

HIGHLIGHTS

  • खाने को लेकर शिकायत के बाद बिल पर विवाद बढ़ने पर होटल मालिक ने कस्टमर पर फेंका खौलता तेल 
  • पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है 

Source : News Nation Bureau

maharashtra mumbai hotel Ulhasnagar Hot Oil Attack
      
Advertisment